Rv9 News गोरखपुर
बेलघाट | विकासखंड बेलघाट के प्रांगण में ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की गई |
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा ग्राम पंचायत में किसी भी विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों से कोई भी जानकारी अगर मांगी जाती है तो उन अधिकारियों कर्मचारियों की जिम्मेदारी बनती है कि उनको जानकारियों से अवगत कराएं उन्होंने आए हुए अधिकारियों जैसे बाल पुष्टाहार विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग,पशुपालन विभाग, कृषि विभाग से क्षेत्र की समस्या के बारे में बात की वहीं पर इन अधिकारियों द्वारा अपनी अपनी समस्या रखी गई जिसके निस्तारण के लिए इन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही और साथ ही कहा कि उच्चाधिकारियों से मिलकर इसका निस्तारण अति शीघ्र किया जाएगा| इसी के साथ साथ शिक्षा विभाग और सप्लाई विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति ना होने पर नाराजगी भी जाहिर की तथा स्पष्टीकरण के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा |
बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष बेलघाट अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि ग्राम प्रधानों की समस्याओं को विभाग द्वारा उसका निस्तारण अति शीघ्र कराया जाए और साथ ही साथ ग्राम पंचायत में चल रहे अन्य विभागों में भी प्रधान की भूमिका के बारे में स्पष्ट किया जाए कि ग्राम प्रधान किस किस विभाग में हस्तक्षेप कर सकता
है |
बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने किया खंड विकास अधिकारी ने समाज कल्याण द्वारा विकलांग पेंशन विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन मनरेगा से संबंधित एनआरएलएम पंचम एवं केंद्रीय वित्त प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई और उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को इन कार्यों में किसी भी प्रकार की अगर समस्या आ रही है कार्यालय पर आकर के समस्या का निस्तारण कराएं और ग्राम पंचायत में निवास करने वाले लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का कार्य करें और साथ ही साथ उन्होंने आवाहन किया कि ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने अपने ग्राम पंचायत में और क्षेत्र में अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य करें जिससे प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें |
बैठक में पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद सिंह, सुनील प्रताप चंद, शिवाजी चंद कौशिक,सत्य प्रकाश सिंह,शत्रुघ्न चंद, मुदस्सिर खान,अजीत आनंद शर्मा, समाजसेवी आशिक अली, राजकुमार वर्मा,राम ललित यादव, गुड्डू श्रीवास्तव,बृजेश कुमार यादव, बृज आनंद यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे |