तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव ,गोरखपुर
गगहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पिछौरा के ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सिंह ऊर्फ बबलू सिंह के आवास पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत चौपाल का आयोजन किया गया।
रविवार को ब्लाक मुख्यालय के ग्राम पंचायत पिछौरा के ग्राम प्रधान के दरवाजे पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डाक्टर विभ्राट चन्द कौशिक ने केंद्र व राज्य की सरकार ने देश व प्रदेश में चौमुखी विकास कर रही है। सरकार सभी वर्गों के पात्र व्यक्तियों के लिए बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। किसानो को सम्माननिधि, किसान बीमा, महिलाओं को निःशुल्क उज्ज्वला गैस सिलेंडर,पीयम व सीयम आवास योजना, स्वास्थ्य बीमा, आयुष्मान कार्ड, सुकन्या समृद्धि योजना सहित अनेकों योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है। इसके अलावा वृद्धा,विधवा व विकलांग पेंशन और गांवों को जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया गया है। सरकार की कई अन्य योजनाएं भी संचालित हो रही है, जिसका लाभ प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है,कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सिंह ऊर्फ बबलू सिंह ने किया। इस अवसर पर सोशल अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव,ग्राम पंचायत अधिकारी पुष्पेन्द्र यादव, कार्यक्रम संयोजक राकेश सिंह,श्याम कहैन्या सिंह, पंचायत सहायिका स्वेता सिंह,रामनगीना सिंह,विजय प्रताप, राजेन्द्र यादव, राजकुमार सिंह,भोला प्रसाद, मिठाई लाल, रंजीत यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश गुप्ता,नेबूलाल सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।