- जाने कब से शुरू होगा कक्षाओं का संचालन विशेष खबर में
- स्नातक नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का भी आदेश
आजमगढ़| इंतहा हो गई थी इंतजार की! घर में रहते रहते बच्चे भी मानो ऊब गए थे। स्कूल खोलने की मांग चारों ओर से शुरु हो गई थी। आवाज सरकार तक भी पहुंची और अब प्रदेश की योगी सरकार ने आगामी 16 अगस्त से इंटरमीडिएट स्तर के कालेजों में पठन-पाठन शुरू किए जाने की अनुमति दी है। 11वीं और 12वीं के बच्चों को 50 फीसदी क्षमता के साथ कॉलेज बुलाया जाएगा। नौवीं और दसवीं के छात्र छात्राओं को भी बुलाने बुलाए जाने की संभावना है हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आज टीम नाइन की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए सत्र की शिक्षा व्यवस्था को शुरू करने का फैसला लिया। इसके तहत इंटरमीडिएट स्तर के कालेजों में आगामी 16 अगस्त से पठन-पाठन शुरू होगा तो वहीं डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालय में 1 सितंबर से
पढ़ाई लिखाई शुरू हो जाएगी। नए सत्र में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया 5 अगस्त से ही प्रारंभ हो जाएगी। यानी अब शिक्षा की गाड़ी धीरे धीरे पटरी पर चलने की उम्मीद है। बंद पड़े स्कूलों कालेजों में रौनक लौटेगी।