ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 3 अगस्त 2021, मंडलायुक्त, अयोध्या मंडल, अयोध्या एमपी अग्रवाल ने आज मुंशीगंज स्थित एचएएल गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के साथ 5 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत अन्न महोत्सव मनाया जाने तथा माह अगस्त में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।