सिद्धार्थनगर के लाल कासिम उमर ने जेईई मेन 2025 में लहराया परचम

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर के लाल कासिम उमर ने जेईई मेन 2025 में लहराया परचम

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर(बढ़नी)- विकासखण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत धुधवनिया के लाल कासिम उमर ने अपनी अटूट मेहनत और लगन के दम पर कासिम उमर ने प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जे ई ई मेंस) 2025 में शानदार प्रदर्शन कर सफलता को अर्जित किया।उनकी इस कामयाबी ने पूरे गांव कस्बे एवम् जिले का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है तथा यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। कासिम उमर का सफर चुनौतियों से भरा था। सीमित संसाधनों और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, उन्होंने अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ा और निरंतर परिश्रम के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखी। उनका सपना एक उत्कृष्ट इंजीनियर बनकर देश के विकास में अपना योगदान देना है। कासिम उमर ने जेईई मेन परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित रूप से अध्ययन किया और एक प्रभावी रणनीति का पालन किया। उनके अनुसार, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। उनके इस दृढ़ संकल्प ने उन्हें जेईई मेन में शानदार सफलता दिलाई। कासिम की सफलता में उनके परिवार और शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा है। उनके परिवार ने उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की, जबकि शिक्षकों ने उन्हें सही मार्गदर्शन दिया। जेईई मेन में सफलता प्राप्त करने के बाद, कासिम उमर का अगला लक्ष्य जेईई एडवांस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है, ताकि वे देश के प्रतिष्ठित आईआईटी में प्रवेश प्राप्त कर सकें। उनकी इस शानदार उपलब्धि ने अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया है कि वे कठिन मेहनत और समर्पण के साथ अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। कासिम उमर की इस उपलब्धि को जानकर बधाई देने के लिए उनके घर पर आने का सिलसिला जारी है