*संवाददाता- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी*
संग्रामपुर, अमेठी | ब्लॉक मुख्यालय और थाना संग्रामपुर से मात्र 3 किलोमीटर दूरी पर चोरों ने किया बीती रात हाथ साफ, बताते चलें कि सुनील कुमार कोरी पुत्र रामजस कोरी ग्राम किशुन चेतपुर मजरे भैरोपुर विकासखंड संग्रामपुर का निवासी है। सुनील के घर के लोग रात में जब सो गए तब चोरों ने घर के सामने दरवाजे से अंदर प्रवेश कर घर का कीमती सामान उठा ले गए। सुनील कुमार ने दिए तहरीर में बताया कि 2 एंड्राइड मोबाइल, छोटा कीपैड मोबाइल जो घर के बगल पड़ोसी का है ।और महिलाओं के सोने का सामान मटर माला कान की झुमकी नाक की कील कमर की हाफ पेटी और नगदी समेत उठा ले गए सुनील कुमार ने बताया कि पीआरबी 112 डायल करने के बाद आए और जांच किए बताएं कि चोर जल्द गिरफ्तार होंगे।