भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव (जन्माष्टमी )के पावन पर्व पर वृंदावन होटल मैरिज हॉल अमेठी में कार्यक्रम संपन्न

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी | आज दिन सोमवार को वृंदावन होटल मैरिज हॉल निकट दुर्गापुर रोड बाईपास अमेठी में शिवप्रताप यादव बीआरसी किसान मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजवादी नेता अमेठी एवं प्रदीप कुमार यादव ग्राम प्रधान गंगौली जनपद अमेठी के नेतृत्व में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव (जन्माष्टमी) के पावन पर्व पर कार्यक्रम का भव्य एवं विशाल आयोजन किया गया
शिव प्रताप यादव ने एक संस्कृत युक्ति का उच्चारण किया
वासुदेव सुतम देवम कंस चाणुर मर्दनम
देवकी परमानंदम कृष्णम वंदे जगदगुरूम
शिवप्रताप यादव बीआरसी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया इस कार्यक्रम में जाति धर्म और राजनीति से कोई मतलब नहीं है इस कार्यक्रम में प्रत्येक समुदाय के लगभग 2000 लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
इस अवसर पर सदा शिव पांडेय एडवोकेट भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता व अवधेश चंद्र यादव बृजेंद्र यादव बागी उत्तर प्रदेश यूथ ब्रिगेड महा सचिव व रमाशंकर सिंह शिव प्रसाद कश्यप प्राचार्य किटियाँवा राजेश मिश्रा एडवोकेट राजा सिंह त्रिभुवन यादव प्रधान कमासिन रामबली यादव शहजीपुर मुन्नू यादव आदि तमाम संभ्रांत प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *