संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 7 सितम्बर 2021 वेबीनार को बतौर मुख्य वक्ता डाॅ वर्तिका सिंह ने मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के दुष्प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि बेहतर एक्सरसाइज तथा दवाइयों के द्वारा इसको नियंत्रित किया जा सकता है, जिसमें महत्वपूर्ण सांस लेने वाली एक्सरसाइज है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के निर्देशन में हो रहा है। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के प्रति शुभकामना व्यक्त की। कार्यक्रम समन्वयक श्री विजय गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा श्री अभिमन्यु मल्होत्रा ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया।