जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ने दिया मासिक धर्म स्वच्छता का संदेश

गोरखपुर

 संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा जेसी सप्ताह बंधन के दूसरे दिन महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करने का अभियान चलाया गया।
अध्याय अध्यक्ष जेसी संकेत अग्रवाल ने बताया कि जेसीरेट विंग चेयरपर्सन आकांक्षा मोदी के नेतृत्व में जेसीरेट द्वारा शहर की छः महिला विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत नाइन फाउंडेशन के सहयोग से लगभग 1500 सेनेटरी पैड का वितरण लड़कियों के बीच किया गया।
जेसी सप्ताह कन्वेनर जेसी आदित्य रुंगटा जेसी बिट्टू जालान जेसी जतिन अग्रवाल ने बताया कि शहर की महिला विद्यालय स्प्रिंगर लॉरेटो, नवलस पीजी कॉलेज, जेपी एजुकेशन अकैडमी, चंद्रमौली नर्सिंग पीजी कॉलेज, विद्या मंदिर कन्या विद्यालय, शिशु मंदिर कन्या विद्यालय मे जैसीरेट ने जाकर मासिक धर्म स्वच्छता का संदेश दिया और कहा कि जिस प्रकार लड़कों में दाढ़ी-मूछ बढ़ना एक नैसर्गिक प्रक्रिया है उसी प्रकार महिलाओं में मासिक धर्म आना नैसर्गिक प्रक्रिया है इसको लेकर किसी प्रकार की हीन भावना नहीं पालना चाहिए और मासिक धर्म स्वच्छता के लिए पैड का इस्तेमाल अवश्य करें।
इस कार्यक्रम में जेसीरेट दीप्ति जिंदल, संगीता रुंगटा, काजल जयसवाल, स्मृति जिंदल, सीमा सोनथलिया, स्मिता अग्रवाल, नम्रता रुंगटा, मीनू जैन, खुशबू रुंगटा, रुचिता जगनानी, पूजा गोयल, राशि अग्रवाल, स्नेहा पोदार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
सचिव जेसी आयुष गर्ग ने सभी विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य इत्यादि को स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया।इस कार्यक्रम को सुंदर ढंग से संपादित करने में जेसी सप्ताह कोऑर्डिनेटर जेसी सी ए हिमांशु अग्रवाल उपाध्यक्ष नवीन पालरीवाल, गौरव जालान,गौरव जैन, मयंक मित्तल रजत लाठ, संजीव श्रीवास्तव, अभिषेक सिंघानिया, प्रांजल त्रिपाठी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।उपरोक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्कअधिकारी जेसी आकाश अग्रवाल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *