एयर चीफ मार्शल ने किया हादसे की जगह का मुआयना दिल्ली 09/12/2021Rv9 NewsLeave a Comment on एयर चीफ मार्शल ने किया हादसे की जगह का मुआयना समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी तमिलनाडु के डीजीपी सेलेंद्र बाबू के साथ हादसे वाली जगह पर मुआयने के लिए पहुंचे हैं। आपको बता दें कि वायु सेना की तरफ से इस हादसे की जांच के आदेश बुधवार को ही दे दिए गए थे।