- आजमगढ़ में आग से 4 रिहायशी झोपड़ियां राख
- चार मवेशियों की मौत, दो घायल
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के गांगेपुर भदवार गाँव में अज्ञात कारण से चार ग्रामीण की रिहायशी मड़ई में आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। इस दौरान पहले लोगों ने मड़ई में मौजूद मवेशियों को बाहर निकालने की कोशिश की। बाद में आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
गांगेपुर भदवार गांव के निवासी चंद्रशेखर यादव पुत्र माजा, जयराम, राजनाथ यादव, जगन्नाथ यादव पुत्रगण बलवंत का सारा गृहस्थी सामान जलकर खाक हो गया| दोपहर लगभग 3:00 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से मड़ई में लपटे देखकर पीड़ितो की चीखपुकार सुनकर गांव वालो ने मौके पर पंहुचा, जहां चंद्रशेखर यादव, जयराम, राजनाथ यादव, जगन्नाथ यादव की मड़ई को आग के लपटों में घिरा देखकर पहले बंधे पशुओं को बाहर निकाला, फिर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बतादे कि तेज हवा ने आग में घी का काम किया और देखते ही देखते आग भयावह रुप धारण करते हुए पूरी रिहायशी मंडई को अपनी चपेट में ले लिया। गांव के लोग जब तक आग पर काबू पाते जब तक पूरी गृहस्थी राख में तब्दील हो चुकी थी। पीड़ितो के अनुसार अगलगी की इस घटना में मड़ई में रखा नकदी, गेहूं, चावल, कपड़ा, चारपाई, साइकिल व टेलीविजन समेत लाख कीमत की गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं चंद्रशेखर यादव का एक भैस घायल, टिनशेट, कपड़ा, गेहू, चावल, कपड़ा, नकदी, जेवरात, कागजात व साइकिल समेत गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक, जयराम का एक बछड़ा, तीन बकरियों की मौत, एक भैस घायल, टिनशेट, कपड़ा, गेहू, चावल, कपड़ा व गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक व राजनाथ का मंडई कपड़ा, गेहू, चावल, कपड़ा व साइकिल समेत गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक साथ ही जगन्नाथ की पत्नी इसरावती का आग की चपेट से हल्का हाथ, पीठ झुलस गया व गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया | मौके पर पशु चिकित्साधिकारी अरुण कुमार गुप्ता पहुचकर घायल मवेशियों का उपचार किया| वही पीड़ितो का रो- रो कर बुरा हाल है |