ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी, गोरखपुर
बांसगांव – गोरखपुर । गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र के ग्राम सभा भुसवल के कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में बड़े पैमाने पर की जा रही अनियमितता और धांधली के विरोध में बांसगांव तहसील परिसर में सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम बांसगांव दुर्गेश मिश्रा को शिकायती पत्र सौंपकर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई । ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कोटेदार आज 4 महीने से अंगूठा लगवा कर राशन नहीं दे रहा है हमारे हिस्से का राशन कोटेदार राशन माफियाओं को बेच देता है।
ग्रामीणों का आरोप अंगूठा लगवाकर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न नहीं देता है कोटेदार
बताते चलें कि विकासखंड बांसगांव क्षेत्र के ग्राम सभा भुसावल के विश्वजीत कुमार, सुरेश, मनोज कुमार, नीतीश कुमार, चंदन, सत्यपाल, संतोष, देवा साहनी, कमलावती, रंजना, कांति, श्याम दुलारी, सहित करीब डेढ़ सौ की संख्या में लोग तहसील में पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम बांसगांव दुर्गेश मिश्रा को शिकायती पत्र सौंपकर गांव के कोटेदार पर आरोप लगाया कि वह पिछले 4 महीने से मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद उन्हें निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न नहीं दे रहा है। वहीं एसडीएम बासगांव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शिकायत की जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।