खांदा कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आरंभ: भव्य कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

खांदा कॉलोनी  में श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आरंभ: भव्य कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

पनवेल, खांदा कॉलोनी में श्री राधे कृष्णा सनातन धर्म फाउंडेशन परिवार का 9वां वार्षिक आयोजन

रायगढ़, महाराष्ट्र: पनवेल की खांदा कॉलनी में रविवार को आध्यात्मिक ऊर्जा और श्रद्धा का संगम देखने को मिला। श्री राधे कृष्णा सनातन धर्म फाउंडेशन परिवार द्वारा आयोजित 9वें वार्षिक एवं 11वीं सार्वजनिक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।

इस दिव्य यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कथा व्यास श्री वैष्णवाचार्य भागवतानंद जी महाराज की अगुवाई में निकाली गई कलश यात्रा श्री राधे कृष्णा मंदिर, खांदा कॉलनी, सेक्टर-9 से प्रारंभ होकर प्राचीन शिव मंदिर, खांदा कॉलनी, सेक्टर-2 होते हुए कथा स्थल तक पहुंची। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से "राधे कृष्णा" का जयघोष करते हुए यात्रा को जीवंत और उल्लासमय बना दिया।

कथा व्यास के प्रेरणादायक वचन
कथा के आरंभ में श्री वैष्णवाचार्य भागवतानंद जी महाराज ने कहा, "भागवत कथा केवल एक धर्म ग्रंथ नहीं, बल्कि मानव जीवन के गूढ़ मर्म को समझने का माध्यम है। यह हमें सन्मार्ग पर चलने और जीवन के अंधकार को दूर करने की प्रेरणा देती है। कथा श्रवण से कई जन्मों के पापों से मुक्ति संभव है।"

19 से 26 जनवरी तक चलेगा महायज्ञ
यह ज्ञान महायज्ञ 19 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन भक्तों के लिए कथा श्रवण और भक्ति रस में डूबने का अद्भुत अवसर होगा।

आस्था के महासागर में डूबे श्रद्धालु
कलश यात्रा में करीब 1500 से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यात्रा में प्रमुख रूप से श्री राधे कृष्णा सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डी.एन. यादव सनातनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भरत यादव, संरक्षक राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ पाल, उपाध्यक्ष मोतीलाल भास्कर सहित अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कलश यात्रा में खांदा कॉलनी के पूर्व नगर सेवक शिवाजी साहेबराव थोरवे, गणेश पाटिल, और अन्य प्रतिष्ठित लोग जैसे अनिल मोहता, राम यादव, आशीष यादव, रविंद्र पाल, एवं जीतेन्द्र यादव ने भी भाग लि।या

आध्यात्मिक आयोजन बना प्रेरणा का केंद्र
यह आयोजन न केवल आध्यात्मिकता का प्रसार कर रहा है, बल्कि समाज को जीवन के सच्चे मूल्यों से जोड़ने का प्रयास भी कर रहा है। श्री राधे कृष्णा सनातन धर्म फाउंडेशन परिवार का यह प्रयास लोगों के दिलों में भक्ति की लौ प्रज्वलित कर रहा है।

सभी भक्तों से अनुरोध
भागवत कथा में सम्मिलित होकर आप भी इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनें और अपनी आत्मा को शुद्ध कर सन्मार्ग की ओर अग्रसर हों।

आइए, इस पवित्र आयोजन में भाग लेकर अपने जीवन को आध्यात्मिक आलोक से आलोकित करें।