थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा के प्रयास की लोगों में हो रही सराहना
संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
गगहा थाने का होमगार्ड के गम्भीर रूप से घायल होने की सुचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे और होमगार्ड की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण इलाज में कोई दिक्कत ना हो क्योंकि उसका परिवार सात बार की मार्ग दुर्घटना में घायल होने के कारण माली हालत बिलकुल खराब हो चुकी है। थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा ने होमगार्ड के इलाज के लिए एक लाख रू की राशि इकट्ठा कर परिजनों के पास भिजवाया तथा अभी भी राशि एकत्रित की जा रही है उन्होंने कहा आज धन बहुतेरों के पास है लेकिन उनके धन का सदुपयोग ऐसे लोगों की सेवा में लगाया जाना चाहिए ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके उन्होंने आम जनमानस से सहयोग करने की अपील भी की।घायल होमगार्ड अभी भी कोमा में है उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
होमगार्ड राधे मोहन द्विवेदी की दो वर्षों में सात बार एक्सीडेंट हो चुका है उनका परिवार दवा कराते कराते टूट चुका है वह कर्ज से दबे हुए हैं उनकी माली हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेदारियां सम्हालने की जिम्मेदारी राधे मोहन द्विवेदी पर आ गयी पांच बहनों में चार की शादी हो चुकी है बहनों ने अपने भाई का भरपूर साथ दिया लेकिन प्रकृति के आगे सारा प्रयास विफल हो जा रहा है। इस विषम परिस्थिति में थाना प्रभारी गगहा ने पीढ़ित होमगार्ड को दवा ईलाज हेतु मानव सेवा का कथन का उदाहरण पेश कर सराहनीय प्रयास किया है जिसका लोगों में प्रशंसा हो रही है।