महराजगंज आजमगढ़
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाला शव,प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम के महराजगंज थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध भैरव धाम मंदिर के पोखरे में एक युवक की नहाते हुए डूबने के मौत हो गयी |बतादें कि भैरव धाम में आज पूर्णिमा के अवसर में हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी मेला लगा हुआ है |जिसमे दूर दूर से लोग बाबा के दर्शन के लिए आते है और धाम के पोखरे में स्नान कर दर्शन आदि कर्म करते है |मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आँखापुर थाना कंधारापुर निवासी उदयभान यादव अपनी पत्नी किरन यादव अपने दो मासूम बच्चे के साथ भैरव धाम में दर्शन के लिए आया था |जहाँ दर्शन से पहले धाम के पोखरे में स्नान करने के लिए गया और गहराई का अंदाजा न होने से गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया |उसकी पत्नी किरन को ज़ब वह पानी में कहीं नज़र नहीं आया तो वह शोर मचाते हुए भैरव बाबा प्रबंधन समिति के कार्यालय को घटना की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगायी |प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश यादव ने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए आनन फानन में स्थानीय तैराकों को पोखरे में उतार दिया और पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी कमलकान्त वर्मा ने पोखरे के चारों ओर पुलिस बल तैनात कर तलाशी तेज करते हुए कुछ और स्थानीय तैराकों को पोखरे में उतारा |लगभग दो घंटे के अथक तलाशी के बाद युवक को गहरे पानी से निकाला जा सका |थाना प्रभारी ने सूचना पर पहुंचे युवक के परिजन व पुलिस कर्मी के साथ उसे तत्काल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज भेजा जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया |जहाँ मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है तो वहीँ दो मासूम बच्चे जिनकी उम्र लगभग 3 वर्ष व 5 वर्ष है जीवन मरण के नियम से अनजान अपने माँ से लिपट रहे |पुलिस ने शव को कब्जे ले विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |