अहीर रेजिमेंट हमारा अधिकार गगन यादव

आजमगढ़ समाचार

आजमगढ़ जनपद पहुंचे अहीर रेजिमेंट की आवाज उठाने वाले व इंडियन रीफॉर्मर्स ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव आजमगढ़ जनपद के सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के हरैया ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा आराजी देवारा करखिया बाढुकापुरा छीटकहवा में समो माता के मंदिर प्रांगण में सर्वप्रथम गगन यादव के समर्थ महुला गढ़वल बाध के खरैलिया ढाला से गाज बजे के साथ स्वागत करते हुए रिशिव कर कार्यक्रम स्थल पर उनके समर्थकों द्वारा गगन यादव जिंदाबाद नारा लगाते हुए लाया गया सर्वप्रथम गगन यादव ने समो माता मंदिर में माता रानी का आशीर्वाद लिया और समर्थकों को संबोधित किया उसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जिस तरह से राजपूत रेजीमेंट गोरखा रेजीमेंट सिख रेजीमेंट व अन्य रेजीमेंट बने हैं इस तरह यादव रेजीमेंट भी बनना चाहिए क्योंकि जब भी भारत किसी भी देश से लड़ाई लड़ता है तो उस युद्ध में यादव सैनिक व अधिकारियों की संख्या ज्यादा होती है और अपनी दमदारी से भारत मां की सेवा करते हैं लड़ाई लड़ते हैं तो इसलिए हमारा हक है अहीर रेजिमेंट और हमें मिलना चाहिए सरकार में जिस तरह से 15 परसेंट लोगों की हिस्सेदारी हर क्षेत्र में ज्यादा होती है जबकि हम लोगो पचासी परसेंट होते हुए भी हम लोगों की हिस्सेदारी क्यों नहीं होती है इसका मूल कारण हमारे जो समाज के लोग सरकार में बैठे हैं वह अपनी जेब भरने के चक्कर में है सरकार की तमाम एजेंटीयों से डरते हैं कि हमारे ऊपर सी बी आई ईडी का डंडा ना पड़े इसीलिए वह अपने हक अधिकार की बात नहीं कर पाते हैं इसलिए 85 परसेंट को हक दिलाने के लिए हम अपना संगठन बनाए हैं और संगठन के माध्यम से हम आही रेजीमेंट की बात कर रहे हैं और अहीर रेजिमेंट बनवाकर ही रहेंगे और प्रत्याशी परसेंट लोगों के हक अधिकार के लिए लड़ेंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विवेक यादव यशवंत यादव प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव के साथ-साथ पंकज यादव विकास यादव इंजीनियर मनोज यादव संजय यादव पप्पू यादव अवनीश यादव बलवंत यादव विवेक यादव दीपू यादव गोविंद यादव धर्मेंद्र यादव राजू यादव हरिश्चंद्र यादव पूर्व सैनिक सुरेश यादव हरिराम यादव सुरेश यादव आदि तमाम यादव समाज के लोग लोग कार्यक्रम को सफल |