संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर23 सितम्बर 2021 उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा सत्य प्रकाश सिंह के निर्देशन में दो दिवसीय कार्यशाला नागरिक सुरक्षा सभागार मे सम्पन्न हुई, जिसमें प्रथम दिन आपदा में मनोसामाजिक प्रभाव और दूसरे दिन कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन एवं एफबीएओ विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। संपूर्ण प्रशिक्षण सैद्धांतिक एवं अभ्यास पर आधारित रहा। प्रशिक्षक द्वारा काफी सहज भाषा में वार्डेनों को जन सामान्य से जुड़ी हुई छोटी छोटी बातें समझायी गयी। मुख्य प्रशिक्षक वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश ने बताया कि आपदा का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है। आपदा के दौरान समाज में मनोसामाजिक प्रभाव भी दिखाई पड़ता है। जिसके कारण भय, चिन्ता, सदमा, जैसी स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं। सीपीआर के बारे में जानकारी देते हुए वेद प्रकाश ने कहा कि मरीज या घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए सीपीआर एक बहुत महवपूर्ण तरीका है जिसे सीपीआर यानि कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन कहते हैं इससे कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। प्रशिक्षण में गोरखनाथ, कोतवाली, सिविल लाइंस के वार्डेन सेवा के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल का विशेष सहयोग रहा। डिविजनल वार्डन, कोतवाली विकास जालान, डिविजनल वार्डेन, गोरखनाथ, राजेश चंद चौधरी, डिप्टी डिविजनल वार्डेन डॉ उमेश चंद्र श्रीवास्तव भी उपस्थित रहें।