संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 23 सितम्बर 2021जिसमें दिव्यांगजनों तथा उनके अभिभावकों के लिए पेपर क्राफ्ट और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता रखी गई। बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों और उनके अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सभी विजेताओं को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आज ही सीआरसी गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के दिन श्रवण बाधित व्यक्ति और संस्कृति विषय पर एक ऑनलाइन वेबीनार का भी आयोजन किया गया। वेबीनार को इंदौर की श्रीमती मोनिका पंजाबी तथा यस पैट्रिक ने संबोधित किया। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत एक अन्य कार्यक्रम में सीआरसी गोरखपुर में ने बुलाकी पुर, गोरखपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया तथा पोषण किट का वितरण भी किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में हो रहा है। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।