डीआरएम को कोरोना काल से बन्द हुये गाड़ियों के परिचालन सहित 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

सिद्धार्थनगर

डीआरएम को कोरोना काल से बन्द हुये गाड़ियों के परिचालन सहित 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल शोहरतगढ़ के पदाधिकारी सहित शोहरतगढ़़ क्षेत्रवासियों ने बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम को 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से डीआरएम को अवगत कराया कि शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर आम जनमानस एवं व्यापारियों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है, जबकि यह रेलवे स्टेशन ‘बी’ क्लास एवं आदर्श रेलवे स्टेशन है। पूर्व में इस रूट से गोरखपुर से गोंडा वाया बढ़नी शोहरतगढ़ होते हुए कई ट्रेन चल रही थी। जिससे व्यापारियों एवं आम जनमानस को बहुत ही सुविधा मिल रही थी। विगत कोरोना काल से कई ट्रेनों का निरस्तीकरण कर दिया गया है। उसको पुनः बहाल करवाने का कार्य किया जायें। ज्ञापन देने के क्रम में शोहरतगढ़ स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया जायें। वहीं लोगों द्वारा विभिन्न विषयों को लेकर डीआरएम से वार्ता की गयीं, जिस पर डीआरएम ने लोगों द्वारा मांग किये गये विषयों पर विचार करके पूरा करने का आश्वासन भी दिया। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम को ज्ञापन देने के दौरान ब्यापार मण्डल अध्यक्ष शोहरतगढ़़ शैलेन्द्र कौशल, ब्यापार मण्डल वरिष्ठ महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता राजकुमार मोदनवाल संरक्षक/सभासद प्रतिनिधि राजकुमार मोदनवाल, सभासद प्रतिनिधि बब्लू गौड़, सभासद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार पोद्दार, दिलीप वर्मा, गौरव अग्रवाल, रविन्द्र उमर, शमशेर, प्रशान्त, कुश कुमार मोदनवाल, अरविन्द वर्मा, विकास वर्मा, रंजन कुमार, हर्षित शर्मा, राम मिलन, हबीब, शिव पूजन वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।