आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मिठौवा टोला मस्जिद डीह में रविवार, 7 सितंबर 2025 को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय रफीक पुत्र गुलाम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय वह घर के पास ही था, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। तेज धमाके के साथ युवक गिर पड़ा, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों ने रफीक को बचाने की कोशिश करते हुए CPR दिया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएँ बढ़ी हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।