विधायक विनय वर्मा के प्रयास से बहुत ही शीघ्र शुरू होगा मधवानगर-बैरिहवा सड़क निर्माण का कार्य
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- विधानसभा शोहरतगढ़़ अन्तर्गत विकास खण्ड बढ़नी के मधवानगर ग्रामवासियों की अपेक्षाओं के अनुरूप विधायक विनय वर्मा ने महज 2 बर्ष के कार्यकाल में ही विकास कार्य की गति को बढ़ाने में हर संभव प्रयास किया है। आपको बतातें चलें कि ग्राम पंचायत मधवानगर उर्फ गजेहड़ी का यह सड़क 20 साल से खराब है। विधायक विनय वर्मा से पूर्व पहले 3 बार विधायक चुने गये थे। विधायक ने आप लोगों की सूचना पर मण्डी स्तर पर बढ़नी ब्लाक के मधवानगर उर्फ गजेहड़ी गांव की सड़क को 2 दिसम्बर 2023 को मा0 मण्डी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में पास करवा दिया है और इस रोड को जून 2024 के बाद कार्य
करवाने में शासन स्तर पर पुरजोर तरीके से लगूंगा। विधायक ने बताया कि आपका शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा जो बोलता है वो करता है और हमेशा आप हमें अपने साथ पायेंगे।और ये रोड भी बनवाकर रहूंगा। आपको बतातें चलें कि विधायक ने मात्र 2 बर्ष में विधानसभा शोहरतगढ़़ क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपये का नया रोड और मरम्मत का कार्य करवा चुके हैं। इसे चुनावी मुद्दा ना बनाकर जनप्रतिनिधियों पर भरोसा और विश्वास जतायें। आपके और आपके क्षेत्र के विकास को समर्पित प्रदेश की मज़बूत सरकार तथा केन्द्र की एनडीए सरकार की प्राथमिकताओं में समाज के अन्तिम व्यक्ति का उत्थान प्राथमिकता से समाहित है।