कब तक अपनी बदहाली से जूझता रहेगा मधवानगर बैरिहवा का मुख्य मार्ग 

सिद्धार्थनगर

कब तक अपनी बदहाली से जूझता रहेगा मधवानगर बैरिहवा का मुख्य मार्ग 

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर- बढ़नी कस्बा से सटे मधवानगर-बैरिहवा का मुख्य मार्ग कई वर्षों से अपने बदहाली के आंसू रो रहा है यह रोड बाईपास एवम् कई गांवों को सीधे जोड़ने का मुख्य मार्ग भी है इस मार्ग का निर्माण लगभग कई वर्षों पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा हुआ था। तब से आज तक कोई भी निर्माण कार्य या गड्ढा मुक्त जैसा कोई भी कार्य इस मार्ग पर होता हुआ नहीं दिखाई दिया।जब कि उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार यशस्वी मुख्यमंत्री का सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त किए जाने का सख्त निर्देश होने के बाद भी इस मार्ग पर सरकार के आदेश का कुछ भी असर दिखाई देता हुआ कुछ भी नजर नहीं आ रहा है सड़क कि स्थिति बहुत ही दयनीय है सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुक है सड़क खराब होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है छोटे छोटे बच्चे इसी मार्ग से शिक्षा प्राप्त करने के लिए मैजिक से बढ़नी जाते हैं रास्ता खराब होने से गाड़ी पलटने का भी डर लगा रहता है महिलाओं को प्रसव पीड़ा के दौरान बढ़नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाते समय अनहोनी होने का डर लगा रहता है रास्ता बेहद खराब होने के कारण गांव के लोगों में आक्रोश है

वरिष्ठ सभी नेता ने उक्त सड़क बनवाने की मांग की अकील अहमद (मुन्नू) डाक्टर हफीजुर्रहमान खान,अजय जयसवाल , मुन्नू यादव, पराग प्रधान , पूर्व प्रधान राम मिलन ,भही यादव ,महेश चौधरी आदि लोगों ने जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की