विधायक द्वारा 1000 लोगों को वितरित किया गया कंबल

सिद्धार्थनगर

विधायक द्वारा 1000 लोगों को वितरित किया गया कंबल

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर- जिले के विकास खण्ड बढ़नी के तुलसियापुर चौराहे पर को तहसील प्रशासन के द्वारा एक हजार लोगों को कंबल वितरित किया गया। इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों व असहायों को कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। तुलसियापुर चौराहे पर एक हजार गरीब परिवारों को नि:शुल्क कंबल वितरित करके अच्छा लग रहा है। बिना भेदभाव इसी प्रकार सरकारी वस्तुओं का वितरण होना चाहिए। इस दौरान एसडीएम न्यायिक राहुल सिंह ने कहा कि सभी असहायों को कंबल वितरित किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार महबूब अंसारी, लेखपाल मोहित सिंह, प्रबन्धक अनुपम शुक्ल, पंचम पटेल, मयंक शुक्ल, अजय वरुण, मुश्ताक अहमद, प्रदीप कमलापुरी, रामदास मौर्य, अशोक पासवान आदि मौजूद रहें।