प्रभु श्रीराम की निकाली गई झांकी, किया कस्बा भ्रमण
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- जिले के नगर पंचायत बढ़नी के रामलीला मैदान में वृन्दावन धाम से आये उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन गुरुवार से प्रारम्भ हो गया है। जिसके निमित्त रामलीला के पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रभु श्रीराम की झांकी निकाल कर कस्बा भ्रमण किया गया। गुरुवार को कस्बे के रामलीला मैदान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला समिति द्वारा रामलीला मंचन हेतु वृन्दावन धाम के उत्कृष्ट कलाकारों को आमन्त्रित किया है जो अपनी प्रतिभा से प्रभु श्रीराम के जीवन आदर्शों से सम्बन्धित लीलाओं का मंचीय प्रस्तुति कर लोगों को उनके पग चिन्हों पर चलने व आत्मसात करने के लिए प्रेरित करेंगे। चार दिवसीय रामलीला का समापन रविवार को भव्य रूप से रावण वध के साथ समाप्त होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलीला समिति के भानु सिंह, दुर्गेश पाण्डेय, पंकज चतुर्वेदी, विनीत कमलापुरी, मनोज पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहें।