सांसद पाल ने संसद में ग्रामीण बैंकों की मौजूदा स्थिति पर की चर्चा 

सिद्धार्थनगर

सांसद पाल ने संसद में ग्रामीण बैंकों की मौजूदा स्थिति पर की चर्चा 

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर- लोकप्रिय सांसद जगदम्बिका पाल ने शुक्रवार को संसद में ग्रामीण बैंकों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करते हुए सरकार का ध्यान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBS) की ओर आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंक देश के 26 राज्यों और 3 केन्द्र शासित प्रदेशों में 22,000 से अधिक शाखाओं के माध्यम से लगभग 40 करोड़ ग्रामीण जनता की आर्थिक जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। सांसद पाल ने ‘भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक’ (NRBI) की स्थापना, नई भर्तियां एवं प्रमोशन की प्रक्रिया तेज किये जाने तथा अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किये जाने कि मांग करते हुए कहा कि “ग्रामीण बैंक ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इन्हें एक केंद्रीय प्राधिकरण के तहत लाकर इनके संचालन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। इससे न केवल ग्रामीण विकास को गति मिलेगी, बल्कि कर्मचारियों की स्थिति भी सुधरेगी।”