वरिष्ठ पत्रकार डॉ0 कुतबुल्लाह खान को नम आंखों से किया गया सुपुर्द-ए-खाक, शोक सभा का हुआ आयोजन

सिद्धार्थनगर

वरिष्ठ पत्रकार डॉ0 कुतबुल्लाह खान को नम आंखों से किया गया सुपुर्द-ए-खाक, शोक सभा का हुआ आयोजन

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर- जिले के तहसील शोहरतगढ़़ अन्तर्गत दुधवनिया बुज़ुर्ग के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार व लेखक डॉ0 कुतबुल्लाह खान को सोमवार की देर रात हजारों की तादात में इकट्ठा हुए लोगों ने नम आंखों से गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर उनके मग़फ़िरत की दुआ की। लखनऊ में इलाज के दौरान तिहत्तर वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार डॉ0 कुतुबुल्लाह खान के निधन से पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति हुई है। मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउण्डेशन ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।

वे वरिष्ठ पत्रकार, लेखक थे। कौमी आवाज, राष्ट्रीय सहारा आदि जैसे बड़े अखबारों में ईमानदारी से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सोमवार सुबह 9 बजे लखनऊ में अन्तिम सांस लेकर दुनिया से रुखसत हो गये। ग्रामीण परिवेश में 23 मार्च 1951 में जन्मे डॉ0 कुतुबुल्लाह खान ने काफ़ी लोगों को पत्रकारिता में लाकर सच्ची, बेबाक व स्वच्छ पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया। लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी और कानून की डिग्री हासिल करने के बाद 1974 से ही वे पत्रकारिता से जुड़ गये थे। पिता मौलाना मोहबतुल्लाह भी पत्रकार व बड़े अच्छे लेखक थे। पटना, कोलकाता, गोरखपुर, लखनऊ आदि जैसे बड़े शहरों में रहकर वे पत्रकारिता से विभिन्न प्रसिद्ध अखबारों से जुड़े रहें। उर्दू, अरबी, अंग्रेजी भाषा का उन्हें विशेष ज्ञान हासिल रहा। गूंगी तोप, आरगवानी रोशनी, वीज़ा, कहानियों का मुज़समा, ज़ाफ़रान जहर आदि जैसी कई किताबें लिखकर वे अमर हो गये। जिन्दगी के आखिरी दिनों तक पत्रकारिता से जुड़े रहे। सभी को पत्रकारिता के एक रोशन सितारा के खोने का गम हैं। देश के पहले शिक्षा मंत्री रहे मौलाना अबुल कलाम आजाद के विचारों से काफ़ी प्रेरित रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार डॉ0 कुतुबुल्लाह का नमाज़ जनाज़ा मदरसा सिराजुल उलूम झण्डा नगर नेपाल के मौलाना खुर्शीद सलफ़ी ने पढ़ाया। मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउण्डेशन के बदरे आलम, पूर्व वाईस चान्सलर लखनऊ प्रोफेसर रूप रेखा वर्मा, आनन्द वर्धन सिंह, राकेश पाठक, वरिष्ठ लेखक प्रोफेसर राम पुनियानी , सिद्धार्थ कलहंस, सुरेन्द्र सिंह चौधरी, अनिल जैन, सगीर खाकसार, मौलाना अब्दुल रशीद सलफ़ी, मोहम्मद इब्राहीम, अकील अहमद उर्फ मुन्नू, अजय कुमार गुप्ता, सरताज आलम ,अब्दुल कुद्दूस, सलमान हिंदी, परमात्मा प्रसाद उपाध्याय आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया। बढ़नी बाज़ार के डागबंग्ला परिसर में पत्रकार अजय प्रताप गुप्त, परमात्मा प्रसाद उपाध्याय, उदय श्रीवास्तव, चन्दालाल, नन्दलाल आजाद, शम्भूनाथ त्रिपाठी, राजन उपाध्याय, पवन पाठक, पवन यादव, मनोहर लाल,विंध्याचल शुक्ला, अर्जुन यादव, अब्दुल कुद्दश, आजाद फैजी, मुश्तन शेरुल्लाह, सलमान हिन्दी, ओजेर खान, राम पाठक, डॉ0 दिनेश पांडेय, रवि शुक्ल, रमेश शुक्ल, शैलेन्द्र पाण्डेय, पवन यादव, हाड़ा’ विकास सिंह, राकेश राज, सुग्रीव यादव, रामानन्द पाण्डेय आदि ने शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।