तेंदुए के आतंक से कई ग्रामीण और बच्चे घायल
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- इटवा थाना अंतर्गत हटवा गांव में तेंदुए के आतंक से भय का माहोल बना हुआ है। सोमवार की सुबह में तेंदुआ गांव में घुसा गया और लोगों पर हमला करते हुए कई लोगों को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने लाठी, डंडे के साथ अपनी सुरक्षा में लगे हुए हैं, फिर भी पूरे गांव में दहशत का माहोल बना हुआ है। वन विभाग के अलावा पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है।
गांव में घुसे तेंदुए के हमले से दो से तीन लोगों को हल्की चोटें आईं। गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। दहशत के बीच कुछ युवक लाठी-डंडे के साथ मौके पर पहुंचे। इन पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया। युवक भी घेराबंदी कर तेंदुए को लाठी-डंडे से पीटने लगे। तेंदुए को हल्की चोटें आईं। ओर फिर वह भाग कर बरामदे में छिप गया।
बताया जा रहा है कि सुबह में गांव के दक्षिण से तेंदुआ गांव में घुसा। यहीं के निवासी 80 वर्षीय उदयराज अपने घर के बरामदे में बैठे थे। तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर तेंदुआ भागने लगा। इस बीच रास्ते में सोनू 24, शरीफ 38, तौकीर 12, समीर 22 वर्ष पर भी हमला बोलकर घायल कर दिया। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।