प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एचआरपी दिवस का सफल आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर(बढ़नी)- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी में सोमवार को एचआरपी (हाई रिस्क प्रेगनेंसी) दिवस का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान 58 गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांच अल्ट्रासाउण्ड और सोनोग्राफी की गयीं, जिनमें से 18 महिलाओं को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के तहत चयनित किया गया।
👉निःशुल्क जांच और परामर्श –
केन्द्र की डॉ0 निवेदिता यादव ने कई मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अभिनाश चौधरी ने बताया कि हर महीने की 1, 9, 16 और 24 तारीख को एचआरपी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इन दिनों में गर्भवती महिलाओं को सभी जांचें और अल्ट्रासाउण्ड मुफ्त में किये जाते हैं।
👉एचआरपी दिवस की महत्ता –
डॉक्टर चौधरी ने बताया कि एचआरपी दिवस का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इससे गर्भावस्था के दौरान होने वाली जटिलताओं का समय पर पता लगाया जा सकता है और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलती है।