राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल व कपिल देव अग्रवाल से विधायक ने मिलकर किया विभिन्न विषयों पर चर्चा 

सिद्धार्थनगर

राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल व कपिल देव अग्रवाल से विधायक ने मिलकर किया विभिन्न विषयों पर चर्चा 

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर 

 

सिद्धार्थनगर- लोकप्रिय विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश के स्टाम्प न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग
राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल से उनके गौतमपल्ली आवासीय कार्यालय कक्ष में बुधवार को शिष्टाचार भेंटकर उनका कुशल मार्गदर्शन, स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तहसील शोहरतगढ़ में रजिस्ट्री ऑफिस के पुनर्निर्माण हेतु मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करवाया। वहीं विधायक ने बताया कि इस विकास कार्य से विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के जनता-जनार्दन को आधुनिकता के साथ सुविधाएं मुहैया होगी, साथ ही पुननिर्मित भवन में कार्य निष्पादन में भी तीव्रता आयेगी। इसी क्रम में विधायक विनय वर्मा ने राज्यमंत्री, स्वतन्त्र प्रभार (व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग) कपिल देव अग्रवाल से बुधवार को 6-A लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, लखनऊ में शिष्टाचार भेंट-मुलाक़ात कर उनका कुशल मार्गदर्शन, स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विधायक ने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ अन्तर्गत कई विकास परियोजनाओं पर उनका ध्यान आकृष्ट करवाया।