मतदाता जागरूकता रैली निकालकर बच्चों ने लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए किया प्रेरित

सिद्धार्थनगर

मतदाता जागरूकता रैली निकालकर बच्चों ने लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए किया प्रेरित

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश

 

सिद्धार्थनगर- नगरपंचायत बढ़नी में स्थित गांधी आदर्श इंटर कालेज के प्रांगण में कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने मिलकर 2024 लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए दिव्य भारत का नक्शा भारत निर्वाचन आयोग के सिंबल का प्रतिरूप बनाकर बच्चों ने उदाहरण प्रस्तुत किया तथा जागरूक रैली निकालकर शानिवार को गांधी आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में मतदान जागरूकता रैली निकालकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। गांधी आदर्श विद्यालय दयानंद एवम् आर्यकन्या विद्यालय व अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सम्मिलित रूप से मतदान 2024 भारत निर्वाचन आयोग का सिमबल भारत का नक्शा श्रंखला के रूप में बनाकर प्रदर्शित किया गया।

उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने कहा सिद्धार्थनगर जिले में मतदान का प्रतिशत कम रहता है इसलिए लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु बच्चों के द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन वृहद स्तर पे किया जा रहा है जिससे लोग जागरूक होकर शत प्रतिशत मतदान करें। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रामू प्रसाद वरिष्ठ शिक्षक जुग्गीराम राही प्रवीण श्रीवास्तव, राजेश कुमार,रवि अग्रहरि अनिल कुमार यादव,गुलाब चन्द मौर्य खेल प्रशिक्षक शम्भू नाथ , अवधेश यादव आदि शिक्षक सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।