240 जिलों के लगभग 50,000 गांवों में स्वामित्व योजना के तहत 58 लाख सम्पत्ति कार्ड किया वितरित – विधायक विनय वर्मा
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- तहसील शोहरतगढ़ सभागार में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत 58 लाख सम्पत्ति कार्ड वर्चुअल वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसके बतौर मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा के रूप में मौजूद रहें। वहीं घरौनी कार्यक्रम में विधायक विनय वर्मा ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री ने 10 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में 240 जिलों के लगभग 50,000 गांवों में स्वामित्व योजना के तहत 58 लाख सम्पत्ति कार्ड वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन राज्यों में छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल थे। साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नागरिकों को भी सम्पत्ति कार्ड वितरित किये गयें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर लाभार्थियों से संवाद भी किया। कहा कि यह पहल ग्रामीण सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। विधायक ने कहा कि विधानसभा शोहरतगढ़ अन्तर्गत तहसील शोहरतगढ़ में सभी आबादी ग्रामों में ड्रोन सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है एवं 340 ग्रामों में 30108 सम्पत्ति कार्ड तैयार किया गया एवं लाभान्वित लोगों को प्रशस्ति पत्र विरतण कर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह, तहसीलदार अजय कुमार प्रथम, खण्ड विकास अधिकारी बीडीओ शोहरतगढ़़ यशोवर्धन सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव सहित अन्य सम्मानित लोगों की उपस्थिति सराहनीय रहीं।