तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मठिया माफी, बिट्ठलपुर, एवं रनिहवा चिरईगोड़ा में अज्ञात कारणों से लगी आग में दर्जनों किसानों की लगभग 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, आगजनी की जैसे ही सुचना गांव तक पहुंची गांव में कोहराम मच गया स्थानीय ग्रामीण आग को तुरंत बुझाने मे जुट गये वही सूचना के बाद मफिया माफ़ी गांव मे रूद्रपुर कोतवाली प्रभारी रतन पांडेय नायब तहसीलदार अनिल तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि आगजनी की घटना का कारण स्पष्ट नहीं है हलाकि आगजनी के समय बिजली भी नहीं थी किसान अपने गेहूं की कटाई मे जुटे थे इसी बीच दोपहर दो बजे के करीब गेहूं की फ़सल मे आग लग गयी जो कुछ ही देर मे बिकराल हो उठी। किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आग की लपटे दूर तक पहुंच जाती जिससे किसानो को भारी नुकसान पहुँचता।
इस संबंध में नायब तहसीलदार अनिल तिवारी ने बताया कि ग्राम सभा मठिया माफी के दर्जन भर किसानो की खड़ी फसल का नुकसान हुआ है आगजनी से बिट्ठलपुर एवं रनिहवा मे भी किसानो की फ़सल को नुकसान हुआ ।