मच्छरों के प्रकोप से बढ़नी कस्बा वासियों को सताने लगा है डेंगू का भय

सिद्धार्थनगर

मच्छरों के प्रकोप से बढ़नी कस्बा वासियों को सताने लगा है डेंगू का भय

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश

 

सिद्धार्थनगर (बढ़नी)- लगातार मौसम बदलने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। शाम होते ही मच्छरों का आतंक झुन्ड में फैल जा रहा है। इससे बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। इसके अलावा जगह-जगह गंदगी भी मच्छरों के फैलने का मुख्य कारण है नगरवासी मच्छरों से बचने के लिए हर उपाय कर रहे हैं।जहा गर्मी बढ़ने के साथ साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। नगर में गंदगी, गंदे नाले का पानी का जमा होना मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण है इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरों की बढ़ती संख्या का आलम यह है कि इसका प्रकोप रात में ही नहीं बल्कि दिन में भी जारी है। वहीं शाम होते ही लोगों का किसी भी स्थान पर बैठना मुश्किल हो जाता है। घर हो या दुकान हर जगह मच्छरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। क्या सुबह और क्या शाम मच्छरों का हमला शुरू हो जाता है। इसके चलते संक्रमण और बीमारी के डर से लोग दिन में भी मच्छरदानी और गुडनाइट आदि मच्छर भगाने वाली क्रीम का प्रयोग करते हैं।

 

बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के जरिए एक मरीज में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर पंचायत बढ़नी कस्बे के वार्ड नंबर 11 पुलिस चौकी रोड निवासी दिलीप कुमार तबीयत खराब होने पर जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी पहुंचे, जहां उनकी हालत को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर उनकी जांच की गई जिसमें डेंगू के लक्षण पाए गए। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अविनाश चौधरी का कहना है कि शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध किट से जांच के दौरान डेंगू के लक्षण पाए गए और मरीज को अगले चरण की जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।