बदायूं लोकसभा प्रत्याशी आर.पी. मौर्य  ने जारी की चुनावी घोषणा पत्र।

उत्तर प्रदेश राजनीति समाचार

बदायूं । तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव बदायूं से, भारतीय राष्ट्रीय पार्टी(लो) से सबसे युवा और निर्भीक निडर लीडर लोकसभा प्रत्याशी आर पी मौर्य  ने बदायूं के सर्वांगीण विकास के अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है और कहा है कि यह मात्र घोषणा पत्र नही, बदायूं के विकास का संकल्प पत्र है जो कोई और नही सिर्फ मैं ही पूरा कर सकता हूं, क्योंकि इसके लिए दिमाग नही, दिल की जरूरत है। कोई व्यापारी नही एक जिम्मेदारी सांसद की जरूरत है । बदायूं की जनता के समक्ष वेस्ट विकल्प हैं हम। खुलकर वोट करे और एक किसान के बेटे को दिल्ली तक पहुंचाने का काम करें। बीजेपी सपा बसपा को तो बहुत देख लिया, राजनीतिक व्यापार का केंद्र बन चुकी हैं। अब देश चलाना इनके बस की नही, केवल समय की बर्बादी है। अपनी उंगली की शक्ति को पहचाने और इस बार खुद अपने हक अधिकार, स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमें वोट करें।।

11 सूत्रीय घोषणा पत्र निन्मवत है।


  1.  मात्र तीन माह के अंदर वोटरशिप लागू होगी जिसके हर वोटर को प्रतिमाह 10,000/- रुपये मिलेंगे ।
  2.  बदायूँ में उत्तम स्वास्थ चिकित्सा के लिए एम्स की होगी स्थापना जो मुफ़्त और हर सुविधा से युक्त होगा ।
  3. लोकल गवर्नेंस को मिलेगा पूर्ण पावर, हर ग्राम प्रधान को मिलेगा कम से कम 50,000/- रुपये का मासिक देय।
  4. बदायूँ में निम्न स्तर से उच्चतम स्तर तक की शिक्षा होगी पूरी तरह मुफ़्त।
  5. खुलेंगे नए कई कालेज और डिग्री कालेज
    दिल्ली से बदायूँ तक चलेगी फ्री बस सेवा ताकि हमारे मजदूर भाइयों को आने जाने में मिले सुविधा ।
  6. शत प्रतिशत भ्रष्टाचार मुक्त बदायूँ ( जेल से लेकर आपकी गली तक)
  7. जिला स्तरीय मंडी की होगी नवीनीकरण ताकि किसानों को उत्पाद का उचित रेट मिल सके ।
  8. तत्काल न्याय और सुरक्षा
  9. शत प्रतिशत अपराध/माफिया मुक्त जिला
  10. किसानों के लिए बिजली होगी मुफ़्त
  11. प्रत्येक नागरिक को कम से कम 50 लाख की मुफ़्त दुर्घटना बीमा

श्री मौर्य ने बदायूं की आम आवाम को भगवान मानकर यह अपील की है कि एक तरफ वोट कर बदायूं की एकता को सिद्ध करे और सपा बसपा और बीजेपी की जमानत जब्त कर चमत्कार कर दें फिर देखिए हम बदायूं को कैसे चमकाते हैं।