जिलाधिकारी ने किया बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, कार्यों में सुधार के दिए निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बढ़नी का निरीक्षण किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने पीएचसी के टाइलिंग, छत मरम्मत और अन्य कार्यों का जायजा लिया। तथा छत मरम्मत का कार्य पूर्ण, शेष कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।जेई ने जानकारी दी कि भवन की छत का मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि पीएचसी के सभी लंबित कार्यों का स्टीमेट तैयार कर एक महीने के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराया जाए। साथ ही, छत के मरम्मत कार्य में 5 साल की गारंटी सुनिश्चित की जाए और यह भी ध्यान रखा जाए कि छत से पानी न टपके।
वार रूम निरीक्षण और स्टाफ की लापरवाही पर नाराजगी
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीएचसी के वार रूम का दौरा किया, जहां 2 स्टाफ नर्स और 1 डाटा एंट्री ऑपरेटर ड्यूटी पर उपस्थित मिले। उन्होंने एचआरपी (हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी) महिलाओं, विशेषकर उच्च रक्तचाप और हीमोग्लोबिन की कमी से ग्रस्त महिलाओं के डाटा एंट्री कार्य की प्रगति की जानकारी ली। स्टाफ नर्सों द्वारा संतोषजनक जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और प्रभारी एमओआईसी डॉ. अविनाश चौधरी को निर्देश दिया कि स्टाफ नर्स सरिता, सौम्या और डाटा एंट्री ऑपरेटर विजय को चेतावनी पत्र जारी किया जाए।
मरीजों की सुविधा के लिए निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उनके कार्यों की प्रगति प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ चंद्रभान सिंह, खंड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह, जेई और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।