सग़ीर ए खाकसार को जिला वॉलीबाल संघ सिद्धार्थनगर का बनाया गया मीडिया प्रभारी
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- विभिन्न समाजसेवी, शैक्षणिक व खेलकूद आदि संगठनों से जुड़ें स्वतंत्र पत्रकार एवं जे0एसआई0 स्कूल पचपेड़वा बलरामपुर के फाउण्डर प्रबन्धक सग़ीर ए खाकसार को जिला वॉलीबाल संघ सिद्धार्थनगर का मीडिया प्रभारी बनाया गया है। रविवार को जी0एवी0 इन्टर कालेज बढ़नी में कमाल खान की अध्यक्षता में आहुति वार्षिक बैठक में उन्हें सर्वसम्मत से मीडिया प्रभारी बनाया गया।
खाकसार फिलवक्त शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी यूपी के अध्यक्ष जागृति स्पोर्टिंग क्लब के सह संयोजक, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के उपाध्यक्ष व जिला ओलम्पिक संघ सिद्धार्थनगर के उपाध्यक्ष हैं। इसके अलावा महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्था वीमेन पावर फाउण्डेशन सिद्धार्थनगर के को-ऑर्डिनेटर भी हैं। उन्हें जुबली पोस्ट मीडिया समूह द्वारा श्रेष्ठ संवाददाता डिजीटल का भी पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है। विगत स्वाधीनता दिवस के अवसर पर ए0एमपी0 द्वारा सग़ीर ए खाकसार को “नेशनल अवार्ड फॉर सोशल एक्सेलेंस 2024 चेंज मेकर अवार्ड से नवाज़ा गया था। फिलवक्त स्वतन्त्र पत्रकार के रूप में सक्रिय सग़ीर ए ख़ाकसार ने करीब ढाई दशक पहले पत्रकारिता की शुरुआत नेशनल हेराल्ड ग्रुप के नवजीवन अखबार से की थी। जिसकी स्थापना जवाहर लाल नेहरू व नामकरण महात्मा गांधी ने किया था। वो फिलवक्त इण्डो नेपाल पोस्ट नाम से एक वेबपोर्टल का भी संचालन कर रहे हैं। आकाशवाणी व दूरदर्शन पर बतौर वार्ताकार आमन्त्रित किये जाते हैं। देश के राष्ट्रीय समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में समसामयिक विषयों पर उनके लेख प्रायः प्रकाशित होते रहते हैं।
खाकसार को मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर शमीम अख्तर अंसारी, मो0 जमील सिद्दीकी, मु0 इब्राहीम, इरशाद अहमद, अफ़ज़ाल अहमद, विजय वर्मा, करम हुसैन इदरीसी, देवेन्द्र पाण्डेय, डा0 मुबीन, रत्नेश सिंह, निज़ाम अहमद, शम्भू गुप्ता, शकील अहमद, अब्दुल मोईद खान, जमाल खान, रियाज़ अहमद, अब्दुल मन्नान, पत्रकार सरताज आलम आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।