विधायक ने परिवहन प्रबन्धक एवं डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे से किया बात
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- शोहरतगढ़ क्षेत्रवासियों की मांग एवं सुविधा को लेकर गोरखपुर से चलने वाली तीन ट्रेनों पुणे गोरखपुर, आसनसोल से गोरखपुर एवं एलटीटी गोरखपुर का विस्तार बढ़ती तक हो जाये, इसका प्रस्ताव भी बोर्ड में जा चुका है। उक्त की जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने पत्रकारों को दी। साथ ही बताया कि इस मामले में परिवहन प्रबन्धक आलोक सिंह के साथ डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे आदित्य कुमार से भी दूरभाष पर वार्ता कर इसकी पुष्टि की गयी है।
इसके साथ ही इन्होंने यह भी बताया कि मेरी विधानसभा शोहरतगढ़ क्षेत्र की जनता की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे की विभिन्न सुविधाएं मिलेऔ। इसके लिए पूर्व में किये गये प्रयासों, क्षेत्र की मांगों के दृष्टि से बढ़ती में 20 करोड़ रूपये की लागत से वाशिंग पिट का कार्य पूरा होकर दिनांक 18/09/2024 को मैकेनिकल विभाग ओपन लाइन एस0एस0ई0 (सी एण्ड डब्लू) को हैंड ओवर हो चुका है। इसकी पुष्टि एवं सूचना रवीन्द्र मेहता डिप्टी चीफ इंजीनियर पूर्वोत्तर द्वारा भी दूरभाष पर की है। उक्त कार्य के लोकार्पण हेतु मा0 रेल मंत्री/मा0 रेल राज्य मंत्री के कार्यक्रम अतिशीघ्र लेने का प्रयास किया जा रहा है। उपरोक्त तीनों ट्रेनों के बढ़ती तक के विस्तार के अलावा, बढ़नी एवं शोहरतगढ़ की जनता की लाइफ लाइन, गोण्डा से गोरखपुर तक चलने वाली डेमो सवारी गाड़ी, जो कोरोना काल से बन्द है तथा जिससे क्षेत्र के मरीजों, छात्रों, व्यापारियों एवं जनपद मुख्यालय तक विभिन्न कार्यों हेतु जाने वाले लोगों का बहुत लाभ को पुनः पूर्व की भांति चलायें जाने की मांग भी मा0 रेल मंत्री/मा० रेल राज्य मंत्री से मेरे द्वारा की जा रही है।