रूमनदेई प्रीमियर लीग मैच के फाइनल में दुधवनिया की टीम ने मारी बाजी 

सिद्धार्थनगर

रूमनदेई प्रीमियर लीग मैच के फाइनल में दुधवनिया की टीम ने मारी बाजी 

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर- बढ़नी ब्लाक के रूमनदेई में आयोजित रुमनदेई प्रीमियर लीग मैच के फाइनल मुकाबले में दुधवनिया बुजुर्ग की टीम ने गोल्हौरा को हराकर शानदार जीत हासिल की।दुधवनिया की टीम ने फाइनल मुकाबले में निर्धारित 10 ओवर में 92 रन बनाकर 93 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें गोल्हौरा की टीम ने पीछा करते हुए 9.4 ओवर में 84 रन पर ही सिमट गई।इस शानदार जीत से दुधवनिया की टीम में काफी उत्साह दिखा।मैंन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बोलर, रहे दुधवनिया के राशिद खान को मिला ।बेस्ट बैट्समैन का अवॉर्ड विशाल (औदही) के नाम रहा।रूमनदेई प्रीमियर लीग आयोजक रियाज अहमद, वसीम अकरम, नबील अहमद, शाहिद अनवर, बब्बू आदि लोगों ने जीत की बधाई दी।