शोहरतगढ़ में शीघ्र ही बनेगा सामुदायिक केंद्र- विनय वर्मा

सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ में शीघ्र ही बनेगा सामुदायिक केंद्र- विनय वर्मा

 

ब्यूरो-फिरोज अहमद जिला सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर – शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही सामुदायिक केंद्र बनाया जायेगा जिसकी जानकारी विधायक विनय वर्मा ने दिया । शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन में समाज कल्याण विभाग के स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री को पत्र दिया गया था जिस पर मंत्री जी के कार्यालय से पत्र द्वारा सूचना मिला कि आप के द्वारा अति पिछड़े अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित एकीकृत विकास योजनान्तर्गत शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक केन्द्र के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया था जिस पर सक्रियता से विचार किया जा रहा है
इस सम्बंध में विभाग द्वारा डीएम को कार्यदायी संस्था से प्रस्ताव बनवा कर निदेशालय को उपलब्ध कराने का निवेदन 13 फरवरी को किया गया था लेकिन प्रस्ताव नहीं मिला विभाग के निदेशक द्वारा पुनः 15 फरवरी को रिमाइंडर भेजा गया उन्होंने विधायक से कहा कि डीएम के माध्यम से उक्त प्रस्ताव को यथाशीघ्र समाज कल्याण विभाग के निदेशक को भेजने की बात कही।
इस सम्बंध में विधायक विनय वर्मा ने कहा कि मंत्री जी के पत्र के बाद उन्होंने डीएम से बात कर प्रस्ताव को निदेशालय भेजने के लिए कहा है जिसपर उन्होंने प्रस्ताव शीघ्र भेजने की बात कहा है