अटकलों पर लगा पूर्ण विराम, अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए सपा के वरिष्ठ नेता चिन्कू यादव 

सिद्धार्थनगर

अटकलों पर लगा पूर्ण विराम, अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए सपा के वरिष्ठ नेता चिन्कू यादव 

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश

 

सिद्धार्थनगर- लोकसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी को डुमरियागंज सीट पर तगड़ा झटका लगा है। सपा के कद्दावर नेता डुमरियागंज विधानसभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी रहे चिन्कू यादव ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। चिन्कू यादव ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूँ। इसके जिम्मेदार श्री माता प्रसाद पाण्डेय और जिलाध्यक्ष श्री लालजी यादव हैं।चिन्कू यादव के इस फैसले के बाद डुमरियागंज में सियासी हलचल तेज हो गयीं है और चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है 2022 के विधानसभा चुनाव में चिन्कू यादव की जगह सैय्यदा खातून को टिकट दिया गया था और 2024 में लोकसभा के टिकट के लिए भी चिन्कू यादव दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन सपा ने भीष्म शंकर ऊर्फ कुशल तिवारी को डुमरियागंज से उम्मीदवार घोषित कर दिया। टिकट नहीं मिल पाने के कारण रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव काफी दिनों से नाराज चल रहे थे। वहीं कुछ दिनों पहले से ही भाजपा ज्वाइन करने के कयास लगायें जा रहे थे। लेकिन बुधवार को रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव ने अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भाजपा की सदस्यता दिलायीं। आपको बतातें चलें कि सिद्धार्थनगर जनपद में समाजवादी पार्टी में यादव बिरादरी के वरिष्ठ नेता रामकुमार यादव उर्फ चिन्कू यादव ने साइकिल छोड़ कमल का दामन थाम लिया।