भाजपा के वरिष्ठ नेत्री साधना चौधरी ने फीता काटकर किया कार्यालय का उदघाटन
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- नगर पंचायत बढ़नी में बुधवार की देर शाम को भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व प्रांतीय कार्य समिति की सदस्य श्रीमती साधना चौधरी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भाजपा कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेत्री व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों, पिछड़ों तथा दलितों का उत्थान करने में सरकार ने सराहनीय प्रयास किया है। कहा कि अनगिनत गरीबों को मोदी जी की सरकार में आवास, विद्युत, रसोई गैस आदि अनेकानेक योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मिला है। देश को डिजिटल इंडिया बनाने की दिशा में भी सरकार का अभूतपूर्व योगदान है। कहा कि आने वाले 25 मई को कमल निशान वाले बटन को दबाकर भाजपा प्रत्याशी को जिताए और देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता नर्वदेश्वर मणि, त्रियुगीनाथ अग्रहरि, सिद्धार्थ पाठक आदि ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने मौजूद लोगों से हाथ उठवाकर भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के पक्ष में अधिक से अधिक लोगों से मतदान करने की अपील की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र तिवारी, एडवोकेट श्रवण श्रीवास्तव, पूर्व सभासद राजकुमार अग्रहरि, संजय जायसवाल, एडवोकेट धनंजय श्रीवास्तव, कमल मित्तल, अनीता जायसवाल, ध्रुव चतुर्वेदी, अखिलेश मद्धेशिया, अंचल कुमार, रमेश मौर्या, आदित्य सिंह, अजीत सिंह, अमित कुमार मौर्या, महेश यादव, इरशाद अहमद, सहित भारी संख्या में महिलायें और पुरुष मौजूद रहें।