मुफ्त गैस सिलेंडर देने का कार्य कर रही है सरकार-सांसद जगदंबिका पाल

सिद्धार्थनगर

मुफ्त गैस सिलेंडर देने का कार्य कर रही है सरकार-सांसद जगदंबिका पाल

 

ब्यूरो – फिरोज अहमद (जिला सिद्धार्थनगर)

 

सिद्धार्थनगर (बढ़नी)- युग कृष्णा इंडियन सर्विस सिद्धार्थ नगर के भरौली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विनय वर्मा रहे कार्यक्रम में लगभग 280 महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर चूल्हा तथा रेगुलेटर सांसद जगदंबिका पाल तथा विधायक विनय वर्मा के द्वारा वितरण किया गया तथा जनता से बात करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज जहां सरकार महिलाओं का पूर्ण सम्मान करते हुए मुफ्त गैस सिलेंडर वितरण का कार्य कर रही है वहीं महिलाओं को सशक्त एवम् आत्म निर्भर बना रही है क्षेत्र का विकास जोरों पर हो रहा है चाहे 50 बेड का नया अस्पताल हो या 1500 मीटर नेपाल बॉर्डर पर बन रही सड़क हो नरेंद्र मोदी जी का जो विकसित भारत देश का सपना है वो पूरा होता दिखाई दे रहा है प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हर घर में एक गैस सिलेंडर चूल्हा जरूर हो ताकि महिलाओं को धुएं में भोजन न बनाना पड़े मुफ्त सिलेंडर देने का कार्य हमारी सरकार जोरो पर कर रही है शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि मैं और सांसद जी हमेशा क्षेत्र में लोगों से जुड़े रहते हैं ताकि जो भी विकास कार्य की योजनाएं हैं वो जनता तक पहुंचाते रहे इस प्रकार गैस एजेंसी के प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव तथा श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना चौधरी मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि क्षेत्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ प्रदीप कमलापुरी सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल ,हरिराम निषाद , रामदास मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।