भौकाल टाइट करना पड़ा महगा लगाया विधायक का स्टीकर एसपी सिटी ने भौकाली को लिया हिरासत में

BREAKING NEWS उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार

संवाददाता- चंद्रप्रकाश मौर्या, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


गोरखपुर। भौकाल टाइट करने के लिए गाड़ी पर लगाया विधायक का स्टीकर एसपी सिटी ने गाड़ी चालक सहित गाड़ी को लिया हिरासत में। पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई अपने आवास से निकलकर पुलिस ऑफिस अपने कार्यालय पहुंच रहे थे तभी पुलिस ऑफिस के सामने काले रंग की एक गाड़ी दिखाई दी जिस पर भाजपा झंडा लगा विधायक सदस्य विधान परिषद का स्टीकर लगा हुआ था जिसकी वैधता 2021 क्रम संख्या 4 विधायक (सदस्य विधान परिषद) विधान परिषद उत्तर प्रदेश सचिवालय श्री लाल बहादुर शास्त्री भवन अथवा लोक भवन के अतिरिक्त सचिवालय के समस्त भवनो के लिए मान्य था अंदर एक पास और लगा हुआ था जिस पर वाहन पास खिचड़ी मेला यूपी 32 ई पी 3838 गाड़ी विशाल यादव बैजनाथपुर अंकित है लेकिन इस विशाल यादव को यह नहीं मालूम था कि पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई के दृष्टि से अवैध तरीके से वाहन पर विधायक का स्टीकर (पास) लगाकर गाड़ी चलाना कितना महंगा पड़ेगा और एसपी सिटी ने
भौकाल टाइट करने वाले विशाल यादव की हेकड़ी टाइट करते हुए तत्काल अपने हमराहियों को गाड़ी चालक सहित वाहन को कैंट पुलिस को सुपुर्द कर वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया।