विधायक ने दो मलिन बस्तियों के विवरण पत्र के माध्यम से नगर विकास मंत्री को सौंपा
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- नगर विकास मंत्री उ0प्र0 ए0के0 शर्मा से उनके कार्यालय में विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने मंगलवार को शिष्टाचार भेंट किया। इस दौरान विधानसभा शोहरतगढ़़ अन्तर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ़ के सभासद प्रतिनिधि राजकुमार मोदनवाल एवं प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने अपने दो मलिन बस्तियों के पूर्ण रुप से संतृप्त करने हेतु तैयार किये गये स्थलीय आगणन का विवरण पत्र के माध्यम से नगर विकास मंत्री उ0प्र0 ए0के0 शर्मा को विधायक विनय वर्मा द्वारा सौंपा। इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने नगर विकास मंत्री उ0प्र0 ए0के0 शर्मा से जल्द ही ₹ 5 करोड़ की स्वीकृत धनराशि के आदेश हेतु आग्रह भी किया। वहीं विधायक विनय वर्मा के साथ सभासद प्रतिनिधि राजकुमार मोदनवाल व प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा का सकारात्मक मार्गदर्शन एवं आश्वासन मिला। इसके लिए नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा को विधायक विनय वर्मा के साथ राजकुमार मोदनवाल व प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने हृदय से धन्यवाद भी दिया।