बाढ़ से बचाव हेतु नावों की साफ-सफाई और उपलब्ध नाव को समय से ठीक कराने का दिया निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर पवन अग्रवाल को पत्र भेजकर विधानसभा क्षेत्र-302, शोहरतगढ़, जनपद-सिद्धार्थनगर में विगत वर्षों में बाढ़ से होने वाली जनहानि, पशुहानि, मकान, सड़कों को बचाने के लिए जिला प्रशासन अनेक उपाय करता रहा है। पिछले वर्ष प्रशासन के आग्रह पर मेरे द्वारा भी अपनी विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से 10,00,000/- (दस लाख रूपये) धनराशि नाव क्रय करने हेतु प्रशासन को अवमुक्त की गयी। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि उपरोक्त नई नावों की साफ-सफाई के साथ ही तहसील स्तर पर जितनी भी नाव/बोट उपलब्ध हो उसे समय से ठीक कराकर आने वाली वर्षाकाल में बाढ़ के परकोप से बचने के लिए समय आवश्यकानुसार स्थलों में भेजा जा सकें। विधायक ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागों को सचेत कर दिया जायें कि वे अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित कार्यों का पूर्व में ही आंकलन कर सभी तैयारी समय से कर लें, विशेष रूप से बाढ़ से होने वाली कटानों एवं सड़कों की विशेष रूप से ध्यान दें। जिससे आने वाले समय में किसी को कोई हानि न हो।