छात्राओं पर अश्लील फब्तियां व अभद्र व्यवहार के रोकथाम के लिए विधायक विनय वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र 

सिद्धार्थनगर

छात्राओं पर अश्लील फब्तियां व अभद्र व्यवहार के रोकथाम के लिए विधायक विनय वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र 

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर- शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने एसपी को पत्र लिखकर बढ़नी क्षेत्र में स्थित स्कूल व कालेजों में अध्ययनरत छात्राओं पर फब्तियां कसने व अभद्र‌ व्यवहार करने वाले अराजक तत्वों पर रोकथाम के लिए स्कूल व कालेजों पर पुलिस ड्यूटी लगाने के लिए कहा है।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने एसपी को पत्र लिखकर बताया कि बढ़नी क्षेत्र के लोगों ने उनसे मिलकर स्कूल व कालेजों पर पुलिस तैनात करने की मांग किया है। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल व कालेजों के गेटों पर छात्राओं के आने व जाने के समय स्कूल गेट से लेकर रास्तों में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। उनके द्वारा अश्लील फब्तियां कसता जाता है और अभद्र व्यवहार किया जाता हैं। जिससे छात्राओं में भय का माहौल व्याप्त रहता है और वह काफी तनाव में रहती हैं।जिससे उनके पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अपनी लोक-लज्जा के भय से किसी को बताने में भी संकोच करती हैं। इस कारण स्कूल व कालेज शुरू होने व खत्म होने के समय स्थानीय पुलिस की ड्यूटी लगा दी जायें तो अराजक तत्वों में भय रहेगा और छात्राओं को सुरक्षा मिलने से उनका भय व डर खत्म होगा। जिससे वे अपनी पढ़ाई मन लगाकर करेंगी।