विधायक विनय वर्मा ने अपने पेतृक गांव पहुंच कर किया मतदान

सिद्धार्थनगर

विधायक विनय वर्मा ने अपने पेतृक गांव पहुंच कर किया मतदान

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर- शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने पैतृक निवास कौड़ीराम के मलॉव में पहुँचकर लोकसभा के अन्तिम एवम् आखिरी चरण चुनाव के बूथ संख्या 46 पर मतदान किया।ओर बहुत ही अच्छी सोच के साथ नारा देते हुए कहा।पहले मतदान फिर कोई काम।भारतीय लोकतंत्र की जय हो।अपने विधानसभा क्षेत्र एवं अन्य कई लोकसभा में लगभग 200 से ज्यादा जनसभा, नुक्कड़ सभा, चाय पर चर्चा, भ्रमण एवं अन्य चुनावी कार्यक्रम के बाद आज प्रातः अपनी जन्मभूमि अपने गृह लोकसभा क्षेत्र बांसगांव के पैतृक निवास कौड़ीराम के मलॉव में पहुँचकर बूथ संख्या 46 पर मतदान किया।ओर लोगों से भी एक-एक मत देकर देश के लोकतंत्र को मज़बूत करने की अपील की।और अपने अधिकार का उपयोग करें।