हाईवोल्टेज बिजली के तार को दूर करने को अधिशाषी अभियन्ता को दिये निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के अन्तर्गत सोमवार को खैरी उर्फ झुंगहवा में ग्रामीणों के साथ चाय पीने के दौरान शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने गांव के लोगों के समस्याओं की बात को सुना।और जानने के बाद तत्काल उनकी हाईवोल्टेज बिजली के तार को ऊपर करने व अन्य समस्याओं को सुनकर अधिशाषी अभियन्ता (बिजली) से फोन पर बात कर उसे दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता से कहा कि हाईवोल्टेज बिजली के तार को जल्द से जल्द अगर ऊपर की ओर नहीं किया गया तो ग्रामीणों में अनहोनी की घटना हो सकती है। इस दौरान उनके कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहें।