गरीबों के मसीहा रहे स्वर्गीय दिनेश सिंह की आज मनाई जायेगी पुण्य तिथि 

सिद्धार्थनगर

गरीबों के मसीहा रहे स्वर्गीय दिनेश सिंह की आज मनाई जायेगी पुण्य तिथि 

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर- जिले के चर्चित नेता व मंत्री रहे स्वर्गीय दिनेश सिंह को आज भी लोग अपनी नम आंखों से याद करते हैं विधानसभा शोहरतगढ़ के चिल्हियां मे उत्तर प्रदेश सरकार में रहें पूर्व मंत्री व विकास पुरुष स्व० दिनेश सिंह की सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर पुण्य तिथि मनायीं जायेगी। वहीं पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उग्रसेन प्रताप सिंह ने कहा की हमारे पिता जी की पुण्य तिथि 14 अक्टूबर को है। इसलिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को चिल्हियां अपने आवास के बगल में एक कार्यक्रम के रूप में पुण्य तिथि मनाया जायेगा और पिता जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा। स्वर्गीय पूर्व मंत्री दिनेश सिंह सिद्धार्थनगर के विकास पुरुष के रूप में जाने जाते हैं, उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता।जमीनी स्तर के नेता होने के वजह से आज भी लोग उनको याद करते हैं