दुधवनिया बुजुर्ग में उप चुनाव का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी 

सिद्धार्थनगर

दुधवनिया बुजुर्ग में उप चुनाव का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी 

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर- बढ़नी ब्लाक के ग्राम पंचायत दुधवनिया बुजुर्ग में ग्राम प्रधान के मृतक होने जाने के उपरांत ग्राम प्रधान के हो रहे उप चुनाव का निरीक्षण करने जिलाधिकारी डा, राजा गणपति आर ने मतदान स्थल कंपोजिट विद्यालय दुधवनिया बुजुर्ग पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया और मतदान कर्मियों से पूछताछ कर उन्हें सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया जाता है कि कमपोजिट विद्यालय दुधवनिया बुजुर्ग पर कुल तीन बूथ बनाए गए थे कुल 1989 मतदाताओं में से 1032 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस ग्राम पंचायत में हो रहे उप चुनाव में दो प्रत्याशी सईद आलम और शाकिरा आमने-सामने हैं। दोनों के बीच काफी टक्कर बताईं जा रही है।इस दौरान एसडीएम शोहरतगढ़ चन्द्रभान सिंह,थानाध्यक्ष ढेबरुआ शशांक सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।